जनता बाल विद्या केन्द्र इण्टर कलेज की स्थापना 11 फरवरी 1988 को स्थानीय महापुरुष / परम सीद्ध योगी की तपो एवं पावन भूमि पर इस संकल्प के साथ अति ग्रामीणांचल एवं पूर्वांचल के सुरजूपुर गाँव मे तमसा नदी के तट पर की गई , क्योंकी परिषदीय विद्यालय एवं क्षेत्रीय कलेजों मे शिक्षा का स्तर, अनुशासन, सुरक्षा आदि विन्दुओ पर सतत गिरावट आ रही थी इसीलिए अच्छी शिक्षा के उन्न्यन / प्रसार हेतु इस संस्था की स्थापना की गई जो अपने लक्ष्य की तरफ सतत प्रयास व अग्रसर है |
श्री हरिहर प्रसाद सिंह
प्रबन्धक